Mann Ki Baat में बोले PM Narendra Modi,National flag का अपमान देख देश बहुत दुखी हुआ |वनइंडिया हिंदी

2021-01-31 938


Prime Minister Narendra Modi on Sunday mentioned the incident that took place during the Kisan Tractor Parade in the Mann Ki Baat program. The Prime Minister said that the country was very sad to see the insult of the tricolor. He said that we have to fill the time ahead with new hope and innovation. We showed exceptional restraint and courage last year. This year too, we have to work hard and prove our resolve. Your country has to move forward at a faster pace.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात कार्यक्रम में किसान ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई घटना का जिक्र किया. प्रधानमंत्री ने कहा कि तिरंगे का अपमान देख देश बहुत दुखी हुआ. उन्होंने कहा कि हमें आने वाले समय को नई आशा और नवीनता से भरना है. हमने पिछले साल असाधारण संयम और साहस का परिचय दिया. इस साल भी हमें कड़ी मेहनत करके अपने संकल्पों को सिद्ध करना है. अपने देश को, और तेज गति से, आगे ले जाना है.

#PMModi #MannKiBaat

Videos similaires